खेल विद्यार्थी जीवन का एक अभिन्न भाग है जो कि उसकी क्षमताओं को विकसित करने के लिए आवश्यक है, अतः विद्यालय द्वारा समय-समय पर विद्यालयी एवं अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिससे विद्यार्थी अपनी खेल प्रतिभा का परिचिय दे सके, इस हेतु पहले उन्हें शारीरिक शिक्षकों द्वारा अभ्यास कराया जाता है।
विद्यालय के विद्यार्थी विद्यालय एवं राज्य स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग लेकर विद्यालय को गौरवान्वित करते है। विद्यालय में खो-खो, कबड्डी, बैडमिन्टन, बॉस्केट बॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, ताइक्वांडो इत्यादि खेलों को प्रोत्साहन दिया जाता है।