खेलकूद सम्बन्धी गतिविधियाँ विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के लिए अत्यन्त आवश्यक है। अतः इस हेतु खेल के मैदान की सुविधा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करती है।
विद्यालय में एक विशाल खेल का मैदान है जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न खेल खेलने का अवसर मिलता है जिनमें खो-खो, कबड्डी, बैडमिन्टन, बॉस्केट बॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, ताइक्वांडो इत्यादि प्रमुख है। विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न खेलों में भाग लेते है। इस हेतु उन्हें प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षकों द्वारा ट्रैनिंग दी जाती है एवं विभिन्न खेलो से संबंधित नियमों को बताया जाता है।